Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मौत की खबरों पर गोविंदा के सचिव शशि सिन्हा ने लगाया विराम, कहा मैं जिंदा और स्वस्थ हूं

Shashi Sinha Death News

Shashi Sinha Death News

Shashi Sinha Death News : अभिनेता गोविंदा के सचिव शशि सिन्हा की मौत से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली। शशि सिन्हा ने खुद इस पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि वह जीवित हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। शशि सिन्हा ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, मुझे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं।”

शशि सिन्हा नहीं शशि प्रभु की हुई है मृत्यु-
शशि सिन्हा ने आगे स्पष्ट किया कि गोविंदा के पूर्व सचिव और करीबी मित्र शशि प्रभु की मृत्यु हुई है, उनकी नहीं। उन्होंने आगे कहा, ‘क्योंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए भ्रम के कारण यह खबर फैल गई। फिल्म इल्जाम के दौरान शशि प्रभु उनके सचिव थे, तब से मैं उनका (गोविंदा का) काम देख रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीब थे और उनके भाई की तरह थे।’

इन बड़ी हस्तियों के साथ काम कर चुके है सिन्हा-
शशि सिन्हा पिछले कई वर्षों से गोविंदा का काम संभाल रहे हैं और उन्होंने अभिनेता के करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसी कई अन्य हस्तियों के साथ भी काम किया है।

अलग नहीं होंगे सुनीता और गोविंदा!
हाल ही में शशि सिन्हा ने सुनीता आहूजा और गोविंदा के अलग होने की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा कि गोविंदा ने ऐसा कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा, ‘यह खबर इस समय हर जगह फैल रही है इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने अदालत को कानूनी नोटिस भेजा है। यह क्या है, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुंचा है।’

Exit mobile version