Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरवरी 2025 में शुरू होगी Farhan Akhtar की फिल्म ‘Don 3’ की शूटिंग,ये बड़े सितारे निभाएंगे अहम भूमिका

मुंबई: बी बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग फरवरी 2025 में शुरू हो सकती है। फरहान अख्तर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘डॉन’ की फ्रेंचाइजी है। पहली ‘डॉन’ में शाहरुख के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। इसके बाद वर्ष 2011 में प्रदर्शित डॉन के सीक्वल में भी शाहरूख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आयी।

अब ‘डॉन 3’ आ रही है, जिसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका है। कहा जा रहा है कि ‘डॉन 3’ की शूटिंग अगले साल फरवरी महीने में शुरू होगी। रणवीर सिंह इस फिल्म की शूटिंग से पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राक्षस’ की शूटिंग पूरी करेंगे। फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ की लोकेशन के सिलसिले में लंदन में हैं।

Exit mobile version