विज्ञापन

फिल्म ‘पगली दिवानी’ की शूटिंग पूरी, तस्वीर वायरल

मुंबई: गोटर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पगली दिवानी की शूटिंग पूरी हो गयी है।

मुंबई: गोटर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पगली दिवानी की शूटिंग पूरी हो गयी है।फ़िल्म पगली दिवानी की पूरी शूटिंग झारखंड की राजधानी राँची और इसके आसपास के लोकेशन पर की गई है । फिल्म पगली दिवानी के लेखक शैलेन्द्र साल्वे हैं, वहीं निर्देशक लखिन्द्र साव ( लक्की), एसोसिएट डायरेक्टर नीरज टी वर्मा हैं।

फ़िल्म पगली दिवानी के गीत शंकर सैदपुरी ने लिखे हैं,जिसे संगीत से अमजद बगद्वा ने सजाया है। फ़िल्म में गाये गए गीतों को अपनी सुरों से प्रियंका सिंह, आयुष आनन्द, खुशबू जैन,आ अल्का झा, अरविंद ओझा, सुरेश आनन्द, और अमजद बगद्वा ने सजाया है। फ़िल्म पगली दिवानी के कोरियोग्राफर शैलेश जी कोली , फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर पप्पू के शेट्टी हैं। मारधाड़ राहुल जायसवाल एवं गब्बर यादव का है। फ़िल्म पगली दिवानी में कमल कांत, नीलम नीलू, राकेश साउ, शालू सिंह, दिनेश सहदेव, कुमकुम गौड़, गोपाल चौहान, राधे यदुवंशी, और सौम्या पाण्डेय हैं।

Latest News