Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘मिशन सिलक्यारा’ फिल्म की जल्द होगी शूटिंग शुरू

नयी दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर मयंक मधुर जल्द ही उत्तराखंड टनल हादसे पर ‘मिशन सिलक्यारा’ नाम से फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीच के कॉर्डिनेशन और मजदूरों को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के आपसी सहयोग को दिखाया जाएगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी फिल्म का मुहूर्त करेंगे और फिल्म की शूटिंग इसी महीने से होने जा रही है। यह फिल्म सनराइज मीडिया ग्रुप एंड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। फिल्म निर्माता इस फिल्म में उत्तराखंड के ही दिग्गज कलाकारों को लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को उसी जगह पर हूबहु फिल्माया जाएगा, जहां यह घटना हुई थी।

फिल्म निर्माता की टीम टनल में फंसे कुल 41 मजदूरों बात कर रही है, जिससे फिल्म में उनके द्वारा टनल में बिताए गए भयावह दिनों को हूबहु दर्शाया जा सके। इसके अलावा, फिल्म निर्माता पत्रकारों, स्थानीय लोगों से लगातार बातचीत कर रही है, ताकि घटना की बारीकी से बारीकी जानकारी दर्शाने में भूल न हो।फिल्म में जिद्द और जुनून के बीच जिंदगी बचाने की जद्दोजहद को बहुत ही बारीकी से दिखाया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में उत्तराखंड की अपनी मौजूदगी दर्ज होगी। फिल्म में म्यूजिक के लिए मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को लेने पर बात चल रही है।

हालांकि, निर्माता इस फिल्म में ‘मिशन रानीगंज’ फिल्म में हुई चूक को लेकर बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए वे मिशन के बारे में समझने और वास्तविकता के भाव को कलाकारों के भीतर उतारने के लिए रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों तक फंसे रहने के बाद सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

Exit mobile version