Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Siddhant Issar ने नवरात्रि उत्सव को लेकर साझा की अपनी खुशी, बताई यह खास बातें

मुंबई : नवरात्रि का उत्सव पूरे भारत को एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है। इस त्योहार के हर दिन का विशेष महत्व है, जहां लोग पूजा अर्चना के साथ पूरे नौ दिन उपवास रखते हैं और पारंपरिक संगीत, नृत्य, विशेष रूप से गरबा और डांडिया का आनंद लेते हैं। इसी बीच ‘शैतानी रस्में’ शो में मालिक की भूमिका में दर्शकों के चहेते कलाकार सिद्धांत इस्सर ने इस नवरात्रि के अवसर पर अपनी तैयारी और इससे जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया।

सिद्धांत इस्सर बताते हैं, “नवरात्रि मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि मुझे गरबा खेलना बहुत पसंद है। मैं इसके गाने की धुन सुनते ही थिरकने लगता हूं। मुंबई से होने के नाते और मिथिबाई कॉलेज के पूर्व छात्र होते हुए मैंने कॉलेज के दिनों में सभी गरबा नाइट्स में भाग लिया। मेरा मानना है कि महिला का सम्मान इन नौ दिनों के साथ प्रतिदिन भी होना चाहिए। इस समय मुझे अपने चारों ओर की ऊर्जा बहुत सकारात्मक और उत्साहवर्धक लगती है।”

उन्होंने कहा, कि “पिछले पांच वर्षों से नवरात्रि के दौरान मैंने दिल्ली की रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभाई है। यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था, खासकर 75,000 लोगों के सामने दशहरे के दिन, जब रावण दहन होता है। इस दौरान लोग मेरे पैरों को छूकर अपनी श्रद्धा प्रकट करते थे। इस साल, चूंकि मैं ‘शैतानी रस्में’ शो की शूटिंग में व्यस्त हूं, तो मैं इसे बहुत मिस करूँगा, लेकिन मैं 8वें दिन अष्टमी पूजा जरूर करूंगा। मेरी 8 साल की भतीजी है, जिसे मैं उस दिन शॉपिंग पर ले जाने की प्लानिंग कर रहा हूं।”

Exit mobile version