मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद , टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर को लेकर एक्शन फिल्म बना सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि सिद्धार्थ आनंद, टाइगर श्राफ को लेकर धमाकेदार एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए टाइगर के साथ जाह्नवी कपूर काम कर सकती हैं।
यह एक्शन फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की मशहूर फ्रेंचाइजी ‘रैंबो’ का हिंदी एडॉप्शन हो सकती है। इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ आनंद अपनी टीम और निर्देशक रोहित धवन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं।