Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विवादों में घिरी ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण फिल्म पर रोक की मांग

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी की 26 मई को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘सिर्फ फिल्म एक बांदा काफी है’ विवादों में घिरी नजर आ रही है। यह फिल्म एडवोकेट पीसी सोलंकी की बायोपिक है। एक्टर ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने फैंस के साथ शेयर किया था। जिसकी वजह से यह फिल्म काफी चर्चा में है। फैंस इसे देखने के लिए काफी उत्सुक थे लेकिन इसी बीच अब फिल्म की स्टोरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

जिस कारण फिल्म बड़ी मुश्किलों में घिर गयी है। आपको बता दें कि, आसाराम बापू के चेरिटेबल ट्रस्ट ने इस फिल्म के विरोध में रिलीजिंग पर रोक की मांग की है। ट्रस्ट ने प्रोड्यूसर्स आसिफ शेख बैनर प्रैक्टिकल प्रोडक्शन्स को नोटिस भेजा है। फिल्म में आसाराम बापू पर अप्पतिजनक टिप्पणी की गयी है।

जिससे उनसे जुड़े भक्तों की भावनाओं को घात पहुँचा है। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर ने पीसी सोलंकी के जीवन पर बायोपिक बनाने के लिए पहले से ही इजाजत ले ली थी। यह फिल्म एडवोकेट पीसी सोलंकी पर आधारित है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस पर कहा के -“पूरी जानकारी के बिना आरोप लगाकर रिलीजिंग पर रोक नहीं लगनी चाहिए जब यह फिल्म रिलीज़ होगी तब इसकी कहानी का खुलासा हो जायेगा।”

Exit mobile version