Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुस्कुराइए! लखनऊ में हैं ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’

मुंबई: नेटफ्लिक्स की फिर आई हसीन दिलरुबा की स्टार-स्टडेड कास्ट – प्रतिभाशाली तापसी पन्नू, डैशिंग विक्रांत मैसी, आकर्षक सनी कौशल और बहुमुखी जिमी शेरगिल – नवाबों के शहर में उतरे, फिल्म का जादू लखनऊ के दिल में लेकर आए! अपनी आगामी फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, शानदार चौकड़ी ने लखनऊ के प्रतिष्ठित रूमी दरवाज़े का दौरा किया, जहाँ उन्होंने इस प्राचीन स्मारक की आश्चर्यजनक पृष्ठभूमि के सामने पोज़ दिया।

बहुप्रतीक्षित सीक्वल का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है, कनिका ढिल्लन ने इसे लिखा और सह-निर्मित किया है तथा आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ फ़िल्म्स ने इसे निर्मित किया है। जैसे-जैसे फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी!

 

Exit mobile version