Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sohum Shah की ‘Crazxy’ का प्रमोशनल सॉन्ग ‘Abhimanyu’ हुआ रिलीज, देखें एक धमाकेदार विजुअल ट्रीट

Sohum Shah

Sohum Shah

Sohum Shah : सोहम शाह की आने वाली फिल्म क्रेजी को लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट है, और अब इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड प्रोमोशनल सॉन्ग “अभिमन्यु” रिलीज़ हो चुका है! इस गाने ने फिल्म को लेकर और ज्यादा क्रेज़ बढ़ा दिया है।

सोहम शाह ने गाने की रिलीज़ के साथ एक खास बात भी शेयर की। उन्होंने बताया कि “अभिमन्यु” का असली मजा फिल्म में देखने को मिलेगा, लेकिन इसके म्यूजिक वीडियो में दिखाए गए विजुअल्स सिर्फ “एंटरटेनमेंट पर्पस” के लिए हैं।

गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें दिग्गज गायक किशोर कुमार की ओरिजिनल आवाज़ बरकरार रखी गई है, जो फिल्म के साउंडट्रैक को एक नॉस्टैल्जिक टच देती है। लेकिन जो चीज़ इसे और खास बनाती है, वो हैं अद्भुत विजुअल्स, जो पहले कभी नहीं देखे गए। यह गाना सिर्फ एक संगीत अनुभव नहीं, बल्कि एक दमदार सिनेमैटिक स्पेक्टेकल है, जो दर्शकों को एक इंटरेक्टिव और हाइपर-रियलिस्टिक वर्ल्ड में ले जाता है। गाने में दिखाया गया चकव्यूह और उसमें फंसा संघर्ष इसे और भी रोमांचक और इमोशनल बना देता है।

फिल्म ने अभी से जबरदस्त चर्चा बटोर ली है और IMDb की 2025 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में सलमान खान स्टारर सिकंदर, विक्की कौशल की छावा और अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर वाली मेरे हसबैंड की बीवी भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले जो टीज़र आया था, उसने सबका ध्यान खींच लिया, खासकर “अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू” गाने के बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म के मिस्ट्री और थ्रिलर एलिमेंट को और भी दमदार बना दिया।

फैन्स के लिए “अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू” सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक जबरदस्त म्यूज़िकल एक्सपीरियंस बनने वाला है। इसकी बीट्स, इमोशन्स और दमदार लिरिक्स फिल्म की कहानी को और भी गहराई देंगे। जबरदस्त म्यूजिक और थ्रिलिंग नैरेटिव के साथ ये फिल्म दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखेगी!

गिरीश कोहली के डायरेक्शन में बनी ‘क्रेजी’, जिसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है और अंकित जैन ने को-प्रोड्यूस किया है, अब बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। ये फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Exit mobile version