मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘एनिमल’ से कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती है, मगर इसे बॉक्स आफिस पर मिली कामयाबी साबित करती है कि लोगों ने फिल्म को पसंद किया है। ‘एनिमल’ को दर्शकों और आलोचकों के एक वर्ग ने स्त्रीद्वेषी और हिंसक बताया था, इसके बावजूद यह 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।
फिल्म के कामयाब होने के मद्देनजर शनिवार रात को एक पार्टी रखी गई थी जहां कपूर ने उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए निर्देशक का आभार जताया। अभिनेता ने कार्यक्रम में कहा, फिल्म ‘एनिमल’ की कामयाबी के जश्न के मौके पर आज यहां आने के लिए आप सबका शुक्रिया। फिल्म से लोगों के एक वर्ग को दिक्कत हो सकती है, लेकिन मेरा मानना है कि जिस तरह का प्यार, सफलता और कमाई इसने हासिल की है, वे यह साबित करती है फिल्म के प्रति प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
पार्टी में रेड्डी वांगा और ‘एनिमल’ के अन्य अभिनेता अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबेरॉय, सौरभ सचदेवा और सिद्धांत कार्निक ने भी शिरकत की। निर्देशक ने इस फिल्म में योगदान के लिए कलाकारों और अन्य जुड़े लोगों का आभार जताया। रेड्डा वांगा ने कहा, हर चरित्र बहुत खास था और उसने बेहतरीन काम किया। यह सबकी कड़ी मेहनत से मुमकिन हो सका। निर्माता, गीतकार, संगीतकारों का शुक्रिया। आप सबका शुक्रिया।