Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनल जोशी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘Sukhi’ एवं ‘सच्ची सहेली’ आयुर्वेदिक टॉनिक में करार

 

चंडीगढ़ : सोनल जोशी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुखी’ एक इमोशनल, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म है। जिसमें शिल्पा शैट्टी, अमित सुधा, कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल और चैतन्य चौधरी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी सुखप्रीत कालरा, जोकि एक समर्पित गृहिणी है, के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अपने पति, बेटी और परिवार की देखभाल करते-करते खुद की पहचान ही भूल जाती है।

फिल्म की कहानी को देखते हुए दिविसा हर्बल्ज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्रसिद्ध प्रोड्क्ट सच्ची सहेली आयुर्वेदिक औषधीय टॉनिक को फिल्म के साथ भागीदारी के लिए चयन किया है। फिल्म के कामयाब होने की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ एंटरप्रन्योर और इंवेस्टरडा. संजीव जुनेजा ने बताया कि फिल्म के साथ इसलिए एसोसिएट किया गया क्योंकि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पूरे परिवार को संभालने वाली गृहिणी की कोई परवाह नहीं करता, सब कुछ सामने होते हुए भी अनदेखा करना। जुनेजा ने कहा कि यही प्रतिबद्धता हमारे प्रोडक्ट सच्ची सहेली में भी है।

 

Exit mobile version