Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sonam Kapoor की मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नाराजगी, ट्वीट शेयर कर लिखा: ‘ड्राइव करना दर्दनाक’

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने मुंबई में निर्माण कार्य के कारण होने वाले प्रदूषण की शिकायत की और कहा कि शहर में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में उल्लेख किया कि, वह जुहू में अपने घर से बांद्रा बैंडस्टैंड तक यात्रा कर रही थी लेकिन वास्तव में इसमें काफी समय लगा।अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘मुंबई में ड्राइव करना दर्दनाक है। जुहू से बैंडस्टैंड तक पहुंचने में मुझे एक घंटे का समय लगा। बहुत अधिक निर्माण और हर जगह खुदाई। प्रदूषण काफी हो रहा है। क्या चल रहा है।’’

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें सही बताया तो कई ने उनकी आलोचना भी की।एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, ‘‘क्या आपने बाहर भी देखा है? हम सांस भी नहीं ले सकते या खिड़कियां नहीं खोल सकते। यह बहुत बुरा है। दृश्य और अदृश्य– प्रदूषण से तबाही के दो अलग-अलग स्तर हैं। यदि वह एक अच्छा बदलाव लाने की कोशिश कर रही है, तो समर्थन करें।’’एक अन्य ने कहा, ‘‘हां, वे आम लोगों के बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए मेट्रो और सड़कें क्यों बना रहे हैं? उन्हें भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में आम लोगों को भेजना चाहिए, ताकि अमीर लोग अपनी लग्जरी ड्राइव का आनंद उठा सकें।’’

लेकिन अधिकांश उतने आलोचनात्मक नहीं थे। सोनम के विचारों को साझा करते हुए, एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, ‘‘सोनम कपूर को ईमानदारी से बोलते हुए देखकर खुशी हुई। सबसे खराब सड़कों वाला शहर। प्रभावशाली लोग, कृपया इस विषय पर अधिक ध्यान दें।’’सोनम अपनी अगली परियोजना ‘ब्लाइंड’ में दिखेंगी, जिसमें वह एक नेत्रहीन पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं। शोम मखीजा द्वारा निर्देशित फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

Exit mobile version