Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोनु निगम,अनुराधा पौडवाला ने गाया श्रीराम का मनमोहक भजन

राम भक्तों का करीब 500 साल का इंतजार आज खत्म हो गया।

भगवान श्री राम अब अयोध्या में विराजमान हैं।अयोध्या में रामलला के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई फिल्मी सितारे रामनगरी अयोध्या पहुंचे।सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज में ‘राम सिया राम’ गाना गाया। इस शुभ दिन पर सोनू निगम ने चौपायां गाकर सभी का दिल छू लिया।

उनकी मधुर आवाज सुनकर वहां मौजूद सभी राम भक्त भक्ति में लीन हो गए।उन्होंने‘राम सिया राम’गाना के साथ राम मंदिर के माहौल को और भी भक्तिमय कर दिया। सोनू निगम ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक भावनात्मक क्षण था।

अनुराधा पौडवाल ने श्रीराम मंदिर में भगवान राम के भजन गाए।उनकी मधुर आवाज में राम भजन सुन वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।अनुराधा पौडवाल के साथ उनकी बेटी और गायिका कविता पौडवाल भी नजर आईं। उन्होंने बेटी कविता पौडवाल के साथ मिलकर राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला के भजन गाकर, वहां मौजूद लोगों को ओर भक्तिमय कर दिया।

Exit mobile version