Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनू सूद ने अमेरिका में स्थानीय गन्ने के जूस के व्यवसाय का किया समर्थन

नई दिल्लीः अभिनेता और परोपकारी सोनू सूद, जो वर्तमान में अमेरिका में अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ की शूटिंग कर रहे हैं, ने अमेरिका में स्थानीय गन्ने के जूस व्यवसाय के लिए अपना समर्थन दिया है। इंस्टाग्राम पर सोनू ने रविवार को एक रील वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें पूरी तरह से काले रंग की पोशाक पहने देखा जा सकता है। वीडियो में सोनू कहते हैं, ‘हमने हिंदुस्तान में तो बहुत सारे गन्ने के रस निकाले हैं, लेकिन आज हम लोग अमेरिका में खड़े हैं, एसएफओ (सैन फ्रांसिस्को) में और गन्ने का रस निकलते हैं।

वीडियो में अमेरिका में एक भारतीय व्यक्ति को अपनी छोटी सी दुकान में गन्ने का रस बेचते हुए देखा जा सकता है। सोनू उनसे पूछते हैं कि वह कहाँ से है। दुकानदार ने बताया कि वह भारत के हरियाणा से है। सोनू हाथ में गन्ना लेते हैं और आगे कहते हैं, ‘हिंदुस्तान में जब गन्ने का रस बनता है ना तो बहुत सारी आवाज, घुंघरू की आवाज बजती है।’ वह उस आदमी से पूछता है, ‘पाजी आप मिस करते हो घुंघरू की आवाज‘।

शख्स ने कहा कि उसकी गन्ने की मशीन आवाज रहित है और इसका इस्तेमाल भारत में भी किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि वह पिछले एक साल से अमेरिका में हैं। सोनू ने कहा, ‘‘यहां पर भी जो हमारे हिंदुस्तान वाले हैं, भाई लोग है इनको सपोर्ट करो। और जो इस तरह कमाल के काम करते हैं उनकी सराहना करो, गन्ने का रस पीते रहो और स्वस्थ रहो।

Exit mobile version