Sonu Sood Movie Fateh : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ को लेकर फैंस को शुक्रिया कहा है। सोनू सूद अभिनीत,निर्देशित और लिखित फतेह, हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। यह फिल्म हाल हीं में रिलीज हुई है। सोनू सूद ने फिल्म फ़तेह के लिये अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म ‘फतेह’ बनाने की इंस्पिरेशन पर बात करते दिखे। सोनू सूद ने वीडियो में कहा,‘जब फिल्म ‘फतेह’ बनानी शुरू की थी तो यह महज एक मूवी नहीं थी, हर आम इंसान की कहानी थी, जो साइबर क्राइम से परेशान है। मुझे लगा कि यह कहानी बतानी जरूरी है। एक इंसान ने मुझे कहा था कि जब किसी गरीब आदमी के दो हजार रूपए निकल जाते हैं तो उसके बच्चों के भविष्य पर इसका असर होता है। फिल्म में भी एक किरदार है, जो साइबर क्राइम से परेशान होकर, सुसाइड करता है।
View this post on Instagram
फिल्म का यह किरदार एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इसलिए जब मैं फिल्म ‘फतेह’ की कहानी लिख रहा था तो लगा कि लोगों के लिए यह फिल्म बनानी है और इसका प्रॉफिट भी लोगों को ही देना है। सोनू सूद ने कहा,फिल्म ‘फतेह’ को दर्शकों ने जो रेस्पॉन्स दिया है, उसके लिए दिल से शुक्रिया। फिल्म का हर टिकट जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। हम सब मिलकर लोगों की जिंदगियां बदलेंगे। शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद, ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल और अजय धामा सह-निर्मित,‘फतेह’साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है।इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है।