मुंबई: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का बच्चों का देसी सिंगिंग रियलिटी शो, सुपरस्टार सिंगर 3 को टॉप 15 प्रतियोगी मिल गये हैं। सुपरस्टार सिंगर 3 की सुपर जज, नेहा कक्कड़ और कप्तान – पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और सलमान अली ने 15 बेमिसाल आवाज़ों को चुना है।
इस वीकेंड ग्रैंड प्रीमियर में ‘टॉप 15’ प्रतियोगियों का खुलासा किया जाएगा, जिन्हें हर कैप्टन की टीम में 3 प्रतियोगियों के साथ 5 टीमों में विभाजित किया जाएगा। चंडीगढ़ की 14 वर्षीय गायिका लाइसेल राय,नई दिल्ली की 8 वर्षीय पीहू शर्मा, बेंगलुरु की 13 वर्षीय देवानासरिया कूमुल्लिल,महाराष्ट्र के 11 साल के अथर्व बख्शी,पंजाब के 13 वर्षीय मास्टर आर्यन,पश्चिम बंगाल के 14 वर्षीय शुभोदीप सूत्रधार,गुरुग्राम के 10 वर्षीय निशांत गुप्ता,
यूपी के 13 वर्षीय क्षितिज सक्सेना, यूपी की 14 वर्षीय खुशी नागर, कोच्चि की 11 साल की वैष्णवी पणिक्कर,कोलकाता के 13 वर्षीय राजदीप घोष,बेंगलुरु के 7 वर्षीय अनिर्भव एस,बेंगलुरु की 11 साल की चुलबुली दीया हेगड़े, कोच्चि की मिया महक और भुवनेश्वर के 9 वर्षीय शांतनु मोहंती टॉप 15 प्रतियोगी में शामिल हैं। इस वीकेंड, सुपरस्टार सिंगर 3 के ग्रैंड प्रीमियर रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।