Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनी टीवी ने श्रद्धा वॉल्कर मामले की तरह ‘क्राइम पेट्रोल’ के एपिसोड पर बयान किया जारी

मुंबई: सोनी टीवी पर प्रसारित क्राइम बेस्ड शो ‘क्राइम पेट्रोल’ इन दिनों चर्चाओं में है। दरअसल, हाल ही में एपिसोड में एक लड़की की कहानी को दिखाया गया, जो श्रद्धा वॉल्कर के मामले से मेल खाती है। ऐसे में दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद सोनी टीवी ने एक बयान जारी कर मामले से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। चैनल ने ट्विटर पर सोनी लिव के माध्यम से एक बयान जारी किया और लिखा कि उक्त एपिसोड एक “काल्पनिक” है और 2011 की एक घटना पर आधारित है।

“कुछ व्यूअर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि सेट पर दिखाए गए क्राइम पेट्रोल का हालिया एपिसोड लेटेस्ट घटना से मिलता-जुलता है। हम साफ करना चाहते हैं कि ये एपिसोड काल्पनिक है और कुछ साल 2011 की घटनाओं पर आधारित हैं, इसका हालिया घटना से कोई कनेक्शन नहीं है।””हम सुनिश्चित करते हैं कि कहानी कॉन्टेंट ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक हो। हालांकि, इस केस में हमने अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस एपिसोड को बंद कर दिया है। अगर इस टेलीकास्ट ने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो हमें इसके लिए खेद है।”

शो के निमार्ताओं ने हाल ही में एक एपिसोड प्रसारित किया, जिसमें यह पता चला कि इसकी कहानी श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के मामले से मेल खाती है। चीजें तब विवादास्पद हो गईं, जब निमार्ताओं ने मुख्य किरदारों का धर्म बदल दिया। उन्होंने लड़की को एक ईसाई के रूप में दिखाया और उसके टुकड़े करने वाले आरोपी लड़के को हिंदू लड़का प्रदर्शित किया। श्रद्धा वॉल्कर के मामले की बात करें तो आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है।

 

Exit mobile version