Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साउथ के सुपरस्टार Allu Arjun करने जा रहे हैं Bollywood में डेब्यू, ये होगा फिल्म का टाइटल

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अल्लू अर्जुन, संदीप रेड्डी वंगा और भूषण कुमार की फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी हैं। टी-सीरीज और वंगा भद्रकाली प्रोडक्शन में बन रही अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का टाइटल ‘भद्रकाली’ हो सकता है। इस फिल्म में स्पिरिचुअल कनेक्शन होने की उम्मीद है।

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा कि हम सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम करने के दायरे को तोड़ने जा रहे हैं। अब हम साउथ और रीजनल सिनेमा में शुरुआत कर रहे हैं।इसके अलावा टी-सीरीज और भद्रकाली प्रोडक्शन ‘एनिमल’ फिल्म पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।

Exit mobile version