Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं Srijita Dey, एक नहीं बल्कि दो-दो बार करेंगी शादी

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी श्रीजिता डे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने खुद हाल ही में अपने वेडिंग प्लान को लेकर बात की है। इसके इलावा बता दें के उनके बॉयफ्रेंड माइकल बीपी ने घुटनों के बल पर बैठकर एफिल टॉवर के सामने प्रपोज किया था। श्रीजिता डे अब शो खत्म होने के बाद अपनी शादी की प्लानिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद कहा है के वह इसी साल 1 जुलाई को अपने मंगेतर माइकल के साथ शादी करने वाली हैं।

बता दें के उनकी शादी दो बार होगी जिसमें पहली शादी क्रिश्चियन वेडिंग और दूसरी शादी हिंदू परंपरा से की जाएगी। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी क्रिश्चियन वेडिंग 1 जुलाई को होगी और इंडियन वेडिंग अक्टूबर या नवंबर में होगी। एक्ट्रेस ने कहा, “यह फ्यूजन वेडिंग नहीं होगी। पहली शादी ट्रेडिशनल जर्मन रीति-रिवाज से होगी, जो जर्मनी में की जाएगी।

फिर हम बंगाली शादी करेंगे, जो गोवा या फिर कोलकाता में होगी। ”बता दें के माइकल जर्मनी के रहने वाले हैं और अब वे मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं। इस खबर को सुन एक्ट्रेस के सभी फैंस बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि श्रीजिता को इस पर काफी बधाइयां भी दे रहे हैं।

Exit mobile version