‘चाशनी’ में भूमिका के लिए सृष्टि सिंह की प्रेरणा हैं ‘Devdas’ की पारो

नए शो ‘चाशनी’ से एक्टिंग की शुरूआत कर रहीं सृष्टि सिंह ने बताया कि वह रोशनी की अपनी भूमिका के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के ‘देवदास’ के किरदार पारो से प्रेरणा लेती हैं।’चाशनी’ दो बहनों की कहानी है, जो बाद में सास और बहू बनीं। अमनदीप सिद्धू ने चांदनी की भूमिका निभाई है, जो.

नए शो ‘चाशनी’ से एक्टिंग की शुरूआत कर रहीं सृष्टि सिंह ने बताया कि वह रोशनी की अपनी भूमिका के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के ‘देवदास’ के किरदार पारो से प्रेरणा लेती हैं।’चाशनी’ दो बहनों की कहानी है, जो बाद में सास और बहू बनीं। अमनदीप सिद्धू ने चांदनी की भूमिका निभाई है, जो एक फायर फाइटर है, जबकि रोशनी उसकी छोटी बहन है। रोशनी का किरदार सृष्टि ने निभाया है। कुछ परिस्थितियों के कारण रोशनी बड़ी बहन चांदनी की सास बन जाती है।

सृष्टि ने कहा: “‘चाशनी’ दो बहनों चांदनी और रोशनी की कहानी है। बहनों का यह रिश्ता एक घटना के चलते सास और बहू में बदल जाता है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है। अपने पहले ही शो में, मुझे सास की भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है, यह एक अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव है।”एक्ट्रेस ने कहा कि जिस तरह से ऐश्वर्या ने ‘देवदास’ में पारो का किरदार निभाकर खुद को पेश किया था, उसी तरह मैं भी उन्हें फॉलो करने की कोशिश कर रही हूं।

”देवदास से ऐश्वर्या राय का किरदार पारो मेरे किरदार रोशनी के लिए मेरी प्रेरणा है। मेरा मकसद है कि सास के अपने किरदार को मैं उसी तरह के शिष्टाचार और तौर-तरीकों में ढालूं, जिस तरह से ऐश्वर्या राय ने फिल्म में खुद को पेश किया है। मुझे उम्मीद है कि रोशनी के लिए मुझे दर्शकों से उसी तरह की ही सराहना और प्यार मिलेगा।”’चाशनी’ का प्रसारण 9 मार्च से स्टार प्लस पर होगा।

- विज्ञापन -

Latest News