Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने मचाई ग़दर, इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी तीसरी फिल्म

: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। लेकिन सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों की भीड़ है। वहीं तीसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इसी बीच फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

तीसरे दिन ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक,’स्त्री 2′ ने प्रीव्यूज मिलाकर पहले दिन 60.3 करोड़ की कमाई करके धमाकेदार ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और अब तीसरे दिन 44 करोड़ रुपए की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। हालांकि, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 135.7 कलेक्शन कर लिया है।

अगर ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो फिल्म ने तीसरे दिन सुबह के शोज में 35.47% करोड़ की कमाई की। वहीं दोपहर के शोज में 62.14% करोड़ और शाम के शोज में 69.55% करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही रात के शोज में आकड़ा बढ़कर 80.69% करोड़ हो गया।

ताबड़तोड़ कमाई कर बनी इस साल की तीसरी फिल्म
आपको बता दें, ‘स्त्री 2’ ने तीन दिन के कलेक्शन के साथ अब एक नया इतिहास रच दिया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म इस साल की तीसरी सबसे जबरदस्त कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अब भी ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ है, दूसरे नंबर पर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का नाम है। वहीं ‘स्त्री 2’ ने शरवरी वाघ की मुंज्या को पीछे करके तीसरा स्थान अपना नाम दर्ज करा लिया है।

Exit mobile version