Sudipto Sen : समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूटयूबर-पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया के ईल जोक्स’ का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले पर ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की और इसे प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल बताने के साथ उनकी आलोचना की हैं। निर्देशक ने कहा, कि ‘मैंने हाल ही में कुछ घटनाओं के बारे में पढ़ा, जहां प्रभावशाली लोगों ने ईल विषयों पर खुलेआम चर्चा की हैं। मुझे यह गंदा और अनावश्यक लगता है।‘
सुदीप्तो ने कहा, कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जिम्मेदारी के साथ आती है। भारत में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। ऐसे में उन शिक्षित लोगों को ऐसे मामलों में सचेत रहना चाहिए। सार्वजनिक रूप से ऐसे विषयों पर चर्चा करना आधुनिकता के दायरे में नहीं आता है। सामाजिकता को भी समझना होगा।’’ कॉमेडियन सुनील पाल ने भी साथी कॉमेडियन समय और पॉडकास्टर रणवीर के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में ‘ईल जोक्स’ पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई।
सुनील ने कहा, कि ‘उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन न कहें। यह वास्तविक स्टैंड-अप कॉमेडी का अपमान होगा। वे अशिक्षित व्यक्ति हैं, जिनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, कि ‘आज की युवा पीढ़ी जिम्मेदार और सुसंस्कृत व्यक्ति बनने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इन तथाकथित कॉमेडियन को सार्वजनिक मंचों पर आमंत्रित किया जाता है, जहां वे ईलता और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और विडंबना यह है कि इन कार्यक्रमों के आयोजक पढ़े-लिखे लोग हैं। सार्थक संदेश देने के बजाय, वे ईलता को बढ़ावा दे रहे हैं।‘
समय के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर ने एक प्रतियोगी से उनके माता-पिता को लेकर ‘ईल’ सवाल पूछा था। सोशल मीडिया पर ‘ईल जोक्स’ को लेकर रणवीर की खूब आलोचना हुई। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले का संज्ञान लिया तो वहीं, बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट में जाने का प्लान ही कैंसिल कर दिया। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके कमेंट्स गलत थे। हालांकि, उनके प्रति लोगों की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है।