‘मोरया’, ‘मैडम सर’, ‘मिस्टर योगी’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे कई शोज में काम कर चुके नील होलकर का 40 की उम्र में निधन हो गया है। जी हाँ, उनके सभी फैंस में बेहद शौक की लहर है। बता दें के सुनील होलकर का निधन 12 जनवरी को हुआ। 13 जनवरी को एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया। एक्टर लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका।
बता दें के टीवी शोज के अलावा एक्टर ने हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। सुनील होलकर आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’ में नजर आए थे। उन्होंने अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में कई साल तक काम किया। वो 12 साल तक थिएटर से भी जुड़े रहे। ‘तारक मेहता’ के अलावा उन्हें ‘मोरया’, ‘मैडम सर’, ‘मिस्टर योगी’ जैसे कई शोज में देखा गया। सुनील होलकर अपने करियर की ऊंचाईयों को छू रहे थे।