मुंबई : ‘मैं हूं ना’, ‘बॉर्डर’, ‘ए जेंटलमैन’ और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भारत को हार मिली, जिससे क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया।
हालांकि, सुनील ने टीम के प्रयासों और प्रदर्शन की सराहना की है। एक्टर ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप फाइनल पर जीत पर बधाई! लेकिन, पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ताकत को नजरअंदाज न करें, जिसने लगातार 10 मैच जीते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ’बल्लेबाजों और गेंदबाजों के समान रूप से शानदार परफॉर्मेंस वाली वर्ल्ड-क्लास टीम। मुझे टीम के प्रयास, दृढ़ संकल्प और उनके कौशल पर गर्व है। हमारा सिर हमेशा ऊंचा रहेगा।’