Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Koffee With Karan में पापा धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज देख इमोशनल हुए सनी और बॉबी

मुंबईः निर्देशक-निर्माता करण जाैहर द्वारा होस्ट किए गए लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) सीजन 8 के दूसरे एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे। शो में सनी ने बेज कलर का सूट और चश्मा पहना था, वहीं बॉबी ने वर्साचे शर्ट पहनी थी। एपिसोड के दौरान, तीनों ने बहुत सी चीजों के बारे में बात की। करण ने सनी की लेटेस्ट रिलीज गदर 2 की भी तारीफ की, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए।

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने बेटों के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया। इस बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ’कि हर बच्चा कैसा भी हो, बाप के सामने भीगी बिल्ली बन ही जाता है और बाप से दूर होते ही शेर बन जाता है। सनी के अंदर एक बच्चा है जो समझदार हो गया है और उसे समझदार होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, कि ’बॉबी सबसे लाडला है, हमेशा छोटा बच्चा जो है, उसको ज्यादा ही प्यार करते हैं। पर बॉबी कहते हैं कि आप सनी से ज्यादा प्यार करते हैं मुझसे नहीं। मुझे तुम दोनों पर गर्व हैं।’ पिता का ये मैसेज देखने के बाद दोनों इमोशनल हो गए।

Exit mobile version