Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

67 के हुए सनी देओल, जानें किस तरह शुरू हुआ उनका फ़िल्मी करियर

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सनी देओल आज 67 वर्ष के हो गए।19 अक्टूबर 1956 को जन्में सनी देओल को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता धर्मेन्द्र हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण सनी अक्सर अपने पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे। सनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के मशहूर ओल्ड बेव थियेटर में अभिनय की शिक्षा पूरी की। सनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अपने पिता की निर्मित फिल्म ‘बेताब’ से की। वर्ष 1983 में राहुल रवैल के निर्देशन में युवा प्रेम कथा पर बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

सड़क पर Couple की अश्लील हरकत, कार की सनरूफ पर बैठ कर रहे थे बेहद गंदी हरकर, वीडियो वायरल

फिल्म ‘बेताब’ की सफलता के बाद सनी को ‘सोहनी महिवाल’, ‘मंजिल मंजिल’, ‘सनी’, ‘जबरदस्त’ जैसी फिल्मों में काम करने का अवसर मिला लेकिन इनमें से कोई फिल्म टिकट खिड़की पर कामयाब नहीं हो सकी। वर्ष 1985 में सनी को एक बार फिर राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अर्जुन’ में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में सनी ने एक ऐसे युवा की भूमिका निभाई जो राजनीति के दलदल में फंस जाता है। फिल्म की सफलता के साथ ही सनी देओल एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खोई हुई पहचान बनाने में कामयाब हो गए।

IND vs BAN: आज का मुकाबला होगा भारत और बांग्लादेश के बीच, कौन मारेगा बाजी, जानें कब-कहां देखें मैच

फिल्म अर्जुन की सफलता के बाद सनी देवोल की छवि एंग्री यंग मैन स्टार के रूप में बन गई। इस फिल्म के बाद निर्माता निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में सनी देओल की इसी छवि को भुनाया। इन फिल्मों में ‘सल्तनत’,’डकैत’,’यतीम’, ‘इंतकाम’,’पाप की दुनिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘घायल’ सनी के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

Exit mobile version