विज्ञापन

‘Quotation Gang’ फिल्म में माफिआ बनीं Sunny Leone,सोशल मीडिया पर पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनत्री सनी लियोनी की नई फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनत्री सनी लियोनी की नई फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। सनी लियोनी ने अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। सनी लियोनी ने दो पोस्टर शेयर किए। इनमें उनका नया अवतार देखने को मिल रहा है, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।

पहले पोस्टर में सनी, प्रियामणि के रोल में स्कर्ट के साथ चेक शर्ट पहने नजर आ रही हैं।वहीं दूसरे पोस्टर में उन्होंने को-एक्टर जैकी श्रॉफ की गर्दन को गुस्से में पकड़ा हुआ है। सनी लियोनी ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘‘एक हाइपर-लिंक फिल्म जुलाई से सिनेमाघरों में!ज्फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ में सनी लियोनी एक हत्यारन की भूमिका में हैं, जो एक गिरोह की मुख्य सदस्य है।

वो कॉन्ट्रैक्ट किलर है। उनका किरदार काफी क्रूर है, जो उनकी ग्लैमरस इमेज से बिलकुल अलग है। विवेक कुमार कन्नन फिल्म ‘कोटेशन गैंग’को निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी लियोनी के अलावा, सारा अर्जुन भी हैं। इसे गायत्री सुरेश और विवेक कुमार कन्नन ने प्रोड्यूस किया है।

Latest News