Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘सावधान इंडिया’ के लिए सुशांत सिंह ने बदला लुक, फैंस हुए हैरान

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नया लुक शो में उनके हिस्से में एक और परत जोड़ता है।सुशांत की एक्टिंग स्किल्स ने लाखों दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनायी है। ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के प्रोमो में ‘क्रिमिनल डिकोडेड’ नामक नई थीम के साथ उनका लुक काफी आकर्षक है।

‘सावधान इंडिया’ अपने नैरेटिव्स और सोशल स्टोरीज के लिए जाना जाता है।सुशांत काफी समय से इस शो के साथ होस्ट के रूप में जुड़े हुए हैं। इसकी सफलता में उनके योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता।लेटेस्ट सीजन में, सुशांत में एक बदलाव आया है, जिसने उनके फैंस और आम दर्शकों दोनों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। सुशांत के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला बदलाव उनकी दाढ़ी और बाल हैं।

अपने नए लुक पर टिप्पणी करते हुए, सुशांत ने कहा, ‘हमारा शो 2012 से भारतीय टेलीविजन में निरंतर उपस्थिति और प्रमुख शक्ति रहा है। इस लुक की शुरूआत शो के मेजबान के रूप में मेरी भूमिका में प्रामाणिकता और गंभीरता का एक अतिरिक्त आयाम लाती है।‘उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हमारे समर्पति दर्शक, जो इन सालों में हमारे साथ खड़े रहे हैं, न केवल मेरी नई उपस्थिति बल्कि आगामी सीजन की भी सराहना करेंगे।‘ ‘सावधान इंडिया: क्रिमिनल डिकोडेड’ 26 सितंबर से स्टार भारत पर प्रसारित होगा।

Exit mobile version