Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तमिलनाडु CM ने Oscar विजेता निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस को किया सम्मानित

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस को सम्मानित किया।गोंसाल्वेस तमिलनाडु के उधगमंडलम के मूल निवासी हैं और फिल्म की शूटिंग भी इसी राज्य में हुई है। समारोह के दौरान राज्य के मुख्य सचिव वी. इराई अंबु भी उपस्थित थे।

स्टालिन ने निर्देशक को एक शॉल और स्मृति चिन्ह भोंट किया, जिन्होंने फिल्म बनाने के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर में पांच साल बिताए थे।शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म में हाथी का बच्चे ‘रघू’ के जीवन को दिखाया गया है। जिसकी देखभाल मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकडू हाथी शिविर में एक महावत जोड़े, बोमन और बेली करते है।

फिल्म में स्वदेशी जोड़े के जीवन को दिखाया गया है और बताया गया है कि कैसे वे ‘रघु’ हाथी को पालते हैं और वे उस पर कितना प्यार बरसाते हैं। एक अन्य हाथी ‘अम्मू’ की उपस्थिति को भी निर्देशक ने खूबसूरती से कैद किया था। फिल्म का निर्माण सिख एंटरटेनमेंट के तहत गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने किया है।

 

Exit mobile version