Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री सैयामी खेर अभिनीत फिल्म घूमर का टीजर रिलीज हो गया है। आर बाल्की निर्देशित फिल्म‘घूमर’एक अपाहिज खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है। फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं, जबकि लीड रोल में सैयामी खेर हैं। घूमर में अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।

घूमर के टीज़र में अभिषेक बच्चन की आवाज़ में दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है। अभिषेक बच्चन कहते हैं, लॉजिकली एक हाथ से कोई खेल सकता हैज्नहीं..लेकिन ये लाइफ न, लॉजिक का खेल नहीं है, मैजिक का खेल है, मैजिक।टीज़र में अभिषेक और सैयामी की झलक दिखाई गई है। फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Exit mobile version