Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पवन कल्याण के जन्मदिन पर एक्शन से भरपूर ‘ओजी’ का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई: पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘ओजी’ के निर्माताओं ने शनिवार को उनके 52वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म के हाल ही में लॉन्च किए गए टीजर में स्टार की ‘हंग्री चीते’ की एक झलक साझा की।टीजर फैंस को ओजस गंभीरा उर्फ ‘ओजी’ नाम के गैंगस्टर से परिचित कराता है, जिसका किरदार पवन कल्याण ने निभाया है।

एक मिनट, चालीस सेकंड लंबे टीजर की बात करें तो, यह खून-खराबे, एक्शन दृश्यों से भरपूर है और अभिनेता को मुंबई के एक घातक गैंगस्टर होने के इर्द-गिर्द घूमने वाली घटनाओं के कारण ‘हंग्री चीता’ कहा जाता है।टीजर पर एक नजर डालने पर यह कहना आसान है कि फिल्म के चारों तरफ ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है। टीजर जारी होने के बाद, फिल्म और पावर स्टार से उम्मीदें बढ़ गई हैं।

फिल्म के प्रोडक्शन बैनर ‘डीवीवी एंटरटेनमेंट’ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां है… हंग्री चीता आ गया है।’फिल्म में सह-कलाकार इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अनुभवी अभिनेता प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह ‘ओजी’ डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मति, डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तहत सुजीत द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है।इमरान हाशमी जो ‘ओजी’ के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे हैं, अपने आॅनस्क्रीन प्रतिद्वंद्वी पवन कल्याण के साथ भिड़ते नजर आएंगे।

Exit mobile version