Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Bhola’ के रिलीज डेट पर जारी होगा अजय देवगन की ‘Maidan’ का टीजर

मुंबई : अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ का टीजर उनकी फिल्म ‘भोला’ की रिलीज डेट यानी 30 मार्च को जारी किया जाएगा। एक सच्ची कहानी पर आधारित, ‘मैदान’ अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित है और इसमें प्रियामणि और गजराज राव भी हैं।

जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स क्रमश: साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं, संगीत एआर रहमान का है। यह फिल्म 23 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

‘भोला’ की बात करें तो यह फिल्म एक ‘मैन ऑन ए मिशन’ की कहानी है, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए हर हद पार कर जाता है। ‘भोला’ में तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार हैं। यह 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version