Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक्शन और पंजाबी ड्रामा से है भरपूर गुरु रंधावा की फिल्म शौंकी सरदार का टीजर रिलीज

मुंबई: मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा की आगामी फिल्म शौंकी सरदार का टीजर जारी किया गया। इस फिल्म में गुरु पंजाबी सिनेमा के बड़े सितारों जैसे बब्बू मान, गुग्गू गिल और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।

टीजर में गुरु रंधावा के एक्शन से सीनों को भरपूर दिखाया गया है, जो दर्शकों को काफी रोमांचित करते हैं। फिल्म के टीजर में उनकी मौजूदगी और पंजाबी अंदाज के साथ जबरदस्त एक्शन के दृश्य पेश किए गए हैं, जिसमें हाथापाई और पीछा करने जैसे दृश्य इस टीजर में चार चांद लगा देते हैं।

गुरु रंधावा की फिल्म का टीजर से साफ पता चलता है कि यह फिल्म एक मसाला एंटरटेनर होने वाली है, जो दर्शकों को एक्शन, इमोशन और पंजाबी ड्रामा का शानदार मिश्रण दिखाएगी। फिल्म की कहानी में गुरु रंधावा का दमदार किरदार और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर दर्शकों का काफी उत्साह मिला है। साथ ही, गुरु के सह-कलाकारों के साथ उनकी केमिस्ट्री और ब्रोमांस को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।

शौंकी सरदार का निर्देशन धीरज केदारनाथ रतन ने किया है, और फिल्म का निर्माण ईशान कपूर, शाह जंडियाली और धर्मेंदर बटौली द्वारा किया गया है। यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर में गुरु रंधावा के एक्शन और इमोशन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है।

इससे पहले, गुरु रंधावा ने सा रे गा मा पा सिंगिंग रियलिटी शो में भी एक म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की घोषणा की थी, जिसमें वह कंटेस्टेंट बिदिशा के साथ नजर आएंगे। गुरु ने बिदिशा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा था कि वह उसके लिए एक गाना बनाएंगे और इसके साथ एक म्यूजिक वीडियो भी लांच करेंगे।

शो में गुरु के साथ-साथ सचिन-जिगर और सचेत-परंपरा जैसे बेहतरीन म्यूजिक मेंटर भी दिखेंगे। सा रे गा मा पा के नए सीजन को दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और यह शो दर्शकों के बीच रोमांच और मनोरंजन का भरपूर खजाना बन चुका है।

Exit mobile version