Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर रिलीज हुआ फिल्म ‘डंकी’ का टीजर…फैंन्स बोले- दिल जीत लिया

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने 58वें जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म ‘डंकी’ का टीजर लॉन्च किया है। बादशाह के फैंन्स के लिए यह डबल सेलिब्रेशन जैसा है। शाहरुख खान ने इस फिल्म को जाने माने निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर बनाया है। फिल्म की पहली झलक का वीडियो सोशल मडिया पर शेयर किया गया है।

 

शाहरुख खान ने X पर पोस्ट लिखी, ‘‘यह साधारण लोगों की कहानी है जो अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह कहानी दोस्ती, प्यार और एक साथ रहने की है! एक दिल छू लेने वाले कहानीकार की दिल छू लेने वाली कहानी।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे।’’ फिल्म तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं। फिल्म को क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है।

डंकी की कहानी

फिल्म में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देख रहे हैं। विदेश जाने के लिए वो सारी जुगत लगा रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने इन दोस्तों को लंदन ले जाने की जिम्मेदारी ली है। शाहरुख खान की इसी साल आई दो फिल्म जवान और पठान में उनका मासी अवतार दिखा था।

पर्दे पर एक्शन करने के बाद अब शारुख डंकी में अलग रोल में नजर आ रहे हैं, उनका यह किरदार काफी सिंपल है, लेकिन दिल छू लेने वाला है। ‘डंकी ड्रॉप 1’ में शाहरुख का फन साइड दिखा है। विक्की कौशल का स्वैग फैंस का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर डंकी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों टीजर को काफी प्यार दे रहे हैं और कह रहे हैं कि शाहरुख ने दिल जीत लिया।

Exit mobile version