Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्म ‘थंगालान’ बताएगी आखिर क्यों भारत था सोने की चिड़िया

मुंबई: साउथ के प्रसिद्ध एक्टर चियान विक्रम की दमदार फिल्म ‘थंगालान’ जल्द ही बिग स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाली है और इसकी पहली झलक आज देखने को भी मिल गई है। आपने अब तक फिल्म ‘पुष्पा’ में लाल चंदन की तस्करी और ‘केजीएफ’ में कोयला खदान पर जबर्दस्त कहानी देखी है अब इस मूवी में दिखाई जाएगी कोलार गोल्ड फील्ड्स की कहानी, जोकि सच्ची घटना पर आधारित है।

15 सैकेंड के इस वीडियो में बिना डायलॉग के ही विक्रम को देख आप दंग हो जाएंगे। ‘थंगालान’ में चियान विक्रम के अलावा मालविका मोहनन को लीड रोल में देखा जाएगा। इनके अलावा पार्वती थिरु वोथु, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन और हरिकृष्णन अंबुदुरई भी हैं। यह फिल्म अप्रैल 2024 को रिलीज हो सकती है। फिल्म की कहानी आपको ये बताएगी कि आखिर भारत को सोने की चिड़िया क्यों कहा जाता था।

Exit mobile version