मुंबई: टाइगर श्रॉफ-वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी फिल्म ‘डेडली’ में नजर आयेगी।फिल्म डेडली का निर्माण करण जौहर कर रहे है, जबकि निर्देशन राज मेहता करेंगे। डेडली की कहानी अनुराग कश्यप लिख रहे हैं। फिल्म डेडली में पहली बार जान्हवी और टाइगर की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में वरुण धवन विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे।
लेट्ससिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी कपूर और टाइगर श्रॉफ जल्द ही ‘डेडली’ नाम की फिल्म में साथ काम करते दिखेंगे। इस फिल्म के लिए वरुण धवन से भी बातचीत जारी है। वरुण इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म के जरिए असैसिन सिनेमेटिक यूनिवर्स की शुरुआत करने की तैयारी है।