Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस राज्य में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, अभिनेता मेसी ने जताया आभार , पढ़िए…

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report : गुजरात के गोधरा कांड की हकीकत सामने लाने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ को मध्य प्रदेश में सरकार ने टैक्स फ्री किया है। सरकार के इस फैसले पर फिल्म के अभिनेता विक्रम मेसी ने आभार जताया है।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के अभिनेता विक्रम मेसी के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। मेसी ने इस बातचीत के दौरान फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री यादव का आभार माना। इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने विक्रम मेसी से भोपाल में फिल्म देखने का आग्रह किया। इस पर मेसी ने भोपाल में मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखने का वादा किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बातचीत के दौरान कहा कि आपने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है जिसमें ऐतिहासिक सच सामने आया है।

मुख्यमंत्री यादव ने विक्रम मेसी को राज्य में आकर और भी फिल्मों की शूटिंग करने का आग्रह किया है। इस पर मेसी ने बताया कि वे पूर्व में मध्य प्रदेश में चार फिल्मों की शूटिंग में आ चुके है। इनमे से दो फिल्में प्रकाश झा की है जो भोपाल में शूट हुई। इसके अलावा सीहोर में भी शूटिंग की है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि राज्य में फिल्म निर्माण की अनेक संभावनाएं हैं, सरकार फिल्मों की शूटिंग के लिए विशेष सुविधाएं देती है। इस पर मेसी ने आगे फिल्मों की शूटिंग राज्य में करने की बात की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि आज वह अपने मंत्रिमंडल के साथ यह फिल्म देखने वाले हैं। मंत्रिमंडल के सदस्य और मुख्यमंत्री यादव के लिए होटल अशोक के ओपन थियेटर में यह विशेष शो रखा गया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बीते रोज ही फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया था।

 

Exit mobile version