Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘द साबरमती रिपोर्ट’ टीम ने Falguni Pathak संग गरबा इवेंट में मां दुर्गा के आशीर्वाद से शुरू किया प्रमोशनल कैंपेन

साबरमती रिपोर्ट एक मच अवेटेड फिल्म है। फिल्म के सामने आए टीज़र को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के साथ हर तरफ़ से बहुत प्यार भी मिला है। नवरात्रि का खास त्यौहार शुरू होते ही, टीम ने माँ दुर्गा के आशीर्वाद के साथ मुंबई के सबसे बड़े गरबा इवेंट में शामिल होकर अपना प्रमोशनल कैंपेन शुरू कर दिया है।

गरबा इवेंट पर साबरमती रिपोर्ट की टीम नजर आई जब उन्होंने अपना प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया। विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने स्टेज पर चढ़ने से पहले मां दुर्गा की पूजा की, और इस दौरान वे फाल्गुनी पाठक से मुलाकात भी की। मेकर्स ने इस दौरान ली गई विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है –

“माँ के आशीर्वाद से शुरू हो रहा है हमारी कहानी का सफर।

#TheSabarmatiReport के साथ सत्य की खोज की यात्रा अब शुरू हो रही है

15 नवंबर को सिनेमाघरों में।”

नवरात्रि का त्यौहार शुरू होते ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लेना प्रमोशनल कैंपेन शुरू करने का एक शानदार तरीका है। यह फिल्म इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना की कहानी कहती है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है। फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

 

Exit mobile version