Dainik Savera Times | Hindi News Portal

“The Secret of Devkali” फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार, मोशन टीजर आउट

एंटरटेनमेंट डेस्क: महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, भूमिका गुरंग, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायणन, नीरज चौहान और भूमिका गुरुंग मल्होत्रा जैसे कलाकारो से सजी फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली का रिलीज़ डेट बताते हुए मेकर्स ने फ़िल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है जिसमें हम देख सकते हैं कि नीरज चौहान का एक इंटेंस चेहरा उभर कर आ रहा है। साथ मे हम देख सकते हैं कि महेश मांजरेकर, संजय मिश्रा, भूमिका गुरंग, ज़रीना वहाब, प्रशांत नारायणन इत्यादि की झलकियां भी हैं। नया पोस्टर काफी रहस्यमयी लग रहा है। प्रकृति और पशुओं से प्रेम का सन्देश देती फ़िल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को प्रदर्शन के लिए तैयार है।

अभिनेता निर्देशक नीरज चौहान का कहना है कि फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली एक माह बाद 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। हमारी पूरी टीम उत्साहित है। फ़िल्म के नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रकृति से प्रेम और अधर्म के विरुद्ध धर्म की बात करती फ़िल्म का मैसेज अगर दर्शकों के दिलों को छू जाए तो सिनेमा बनाने के मकसद में हमें कामयाबी मिल जाएगी।

फ़िल्म की राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर नेहा सोनी अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि इस पिक्चर में दर्शाया गया है कि प्रकृति से खिलवाड़ और छेड़छाड़ न की जाए। निर्देशक और लीड ऎक्टर नीरज चौहान ने एक यूनिक सब्जेक्ट पर सिनेमा बनाया है और अब जब इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा हो गई है, बड़े पर्दे पर दर्शकों की प्रतिक्रिया की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं।

जागरण फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के टीज़र लांच और अब इस नए पोस्टर लांच के साथ फ़िल्म सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। लेखक नेहा सोनी बताती है कि फ़िल्म देवकाली गांव की कहानी दो समुदाय के लोगो के बीच की है ।जहाँ एक जाति जो जो अहिंसा का पुजारी है तो दूसरी एक जो हिरण के शिकार के आरोपी है।

फ़िल्म के डायरेक्टर नीरज चौहान बताते है की देवकाली गांव में एक मान्यता है कि जब भी कोई मासूम जीव को टॉर्चर करता है, माता खुद एक सुपर पॉवर के रूप मैं प्रकट होती है और दुष्टों का नाश करती है। जब अत्याचार हद से बढ़ जाता है तो माधव के रूप में देवी जन्म लेती है ताकि दुष्टों को खत्म कर सके। यह कहानी एक ऐसे अभिशाप की है जिसके कारण देवकाली गांव में पिछले 25 वर्षों से किसी लड़की की शादी नहीं हुई।

चौहान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में निर्देशक नीरज चौहान ने माधव त्यागी की प्रमुख भूमिका निभाई है। वहीं मुद्रा का किरदार भूमिका गुर्रांग मल्होत्रा ने निभाया है। फ़िल्म का निर्माण नीरज चौहान, प्रिंस चैहान ने किया है जबकि सह निर्माता धर्मेन्द्र जॉली,घनश्याम चावड़ा और विवेक ताम्रकार हैं। फ़िल्म की पुष्टभूमि मथुरा, वृंदावन, सूरत जैसी मनोरम लोकेशन पर आधारित की गई है ।यह फ़िल्म 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में आ रही है।

 

Exit mobile version