Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Parineeti के लहंगे में जुड़ी थी उनके किसी खास अपने की याद, मनीष मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को हुए दो दिन हो चुके हैं। लेकिन दोनों की जोड़ी और उनके ऑउटफिट अभी भी ट्रेड में चल रहें हैं। ऐसे में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक्ट्रेस के लहंगे को लेकर कुछ खुलासा किया है। दरअसल मनीष मल्होत्रा ने परिणीति के साथ उनके वेडिंग लुक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरें को शेयर करते हुए मनीष ने एक्ट्रेस के लहंगे की खासियत का खुलासा किया है।

मनीष ने कैप्शन में लिखा, “कुछ डिटेल बहुत फर्क ले आती हैं. मुझे याद है कि जब मैं परिणीति चोपड़ा से लहंगे के डिजाइन के बारे में बात कर रहा था तो उन्होंने मुझसे इसमें अपनी नानी का छल्ला, जो वो कमर पर पहनती थी उसे जोड़ने के लिए कहा था. ऐसा करके अपनी नानी को भावभीनी श्रद्धांजलि देना चाहती थी. ”

 

 

 

 

Exit mobile version