Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत और कनाडा के बीच विवाद के कारण इस बड़े पंजाबी सिंगर ने शो किया Postponed

नयी दिल्ली: भारत-कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद के मद्देनजर जानेमाने पंजाबी गायक गुरदास मान का कनाडा दौरा स्थगित कर दिया गया है। उनके प्रस्तावित शो के आयोजकों ने यह जानकारी दी।‘अखियां उड़ीकदियां’ दौरे के तहत मान को 22 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को कनाडा के शहरों क्रमश: वैंकूवर, टोरंटो, कैलगरी और विनिपेग में चार शो करने थे।

उनके कनाडा दौरे के आयोजक गुरजीत बल प्रोडक्शन्स ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा किया और कहा कि जल्द ही कार्यक्रम की नई तारीखें घोषित की जाएंगी।कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के र्से से संचालित कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘‘हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि गुरदास मान का ‘अखियां उड़ीकदियां’ कनाडा दौरा स्थगित कर दिया गया है। हम समझते हैं कि यह खबर उनके कई प्रशंसकों के लिए निराशाजनक हो सकती है और हमें किसी भी असुविधा के लिए अफसोस है।’’

पढ़े बड़ी खबरे : ड्रग्स तस्करी मामले में सुखपाल खैरा को बड़ा झटका, आज जलालाबाद कोर्ट में होगी पेशी

Exit mobile version