Dainik Savera Times | Hindi News Portal

JioHotstar पर रिलीज हुआ हॉटस्टार स्पेशल्स ‘Kanneda’ का ट्रेलर, पहचान, अपराध, सत्ता और अस्तित्व की रोमांचक दास्तान

Kanneda

Kanneda : संगीत, पैसा और तबाही – यही वह घातक मेल है, जो निम्मा को अपराध की दुनिया में धकेल देता है। जियोहॉटस्टार ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘कन्नेहडा’ के ट्रेलर की घोषणा कर दी है, जो 21 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है। जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी और चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह सीरीज एक ऐसी दुनिया को उजागर करती है, जहाँ हर कोई अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। यहाँ कोई आपका खुले दिल से स्वागत नहीं करता, बल्कि हर कदम पर आपको अपनी पहचान और ताकत साबित करनी पड़ती है।

‘कन्नेकडा’ जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और अनदेखे ट्विस्ट्स से भरपूर है, जिसमें परमिश वर्मा निम्मा की दमदार भूमिका निभा रहे हैं। शो में मोहम्मद जीशान अयूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, आदर मलिक और जैस्मीनन बाजवा जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे। परमिश वर्मा कहते हैं, कि “‘कन्नेनडा’ सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि यह उन भारतीयों के संघर्ष, सपनों और महत्वाकांक्षाओं का आईना है, जो विदेश में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं। निम्मा की जर्नी मेरे लिए बेहद खास रही, क्योंकि मैंने भी कई बार खुद को एक बाहरी इंसान की तरह महसूस किया है। लेकिन निम्मा की दुनिया कहीं ज्यादा बेरहम है, जहाँ अस्तित्व और ताकत की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ती है।”

“इस किरदार को निभाना मेरे लिए सिर्फ एक एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं था, बल्कि एक ऐसा अनुभव था, जिसमें मैं पूरी तरह डूब गया। मैंने निम्मा को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि जिया है – इतना कि ‘कन्नेउडा’ के बाद मैंने कोई और प्रोजेक्ट नहीं लिया। मुझे इस शो को लेकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है, और मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हँर कि दर्शक इसकी गहरी भावनाओं, जबरदस्त रोमांच और तीव्रता को जियोहॉटस्टार पर महसूस करें।”

जैस्मीशन बाजवा कहती हैं, “‘कन्ने्डा’ सिर्फ एक जबरदस्त कहानी ही नहीं, बल्कि यह महत्वाकांक्षा और उसके असर को भी बारीकी से दिखाती है। हरलीन एक सीधी-सादी लड़की है, जो निम्मा से बेइंतहा प्यार करती है और हर मुश्किल में उसका साथ देती है। लेकिन हालात बदलते ही उसकी दुनिया पूरी तरह हिल जाती है।” “हरलीन का किरदार जितना सीधा-सादा दिखता है, उसमें उतनी ही गहराई और अपनी अलग जद्दोजहद है। इतनी शानदार कास्ट के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा। यह कहानी रोमांच से भरपूर है, जो दर्शकों को आखिरी पल तक बांधे रखेगी। मैं बेहद उत्साहित हूँ कि लोग इसे जियोहॉटस्टार पर देखने वाले हैं।”

मोहम्मद जीशान अयूब कहते हैं, “‘कन्नेाडा’ की दुनिया बेरहम है, और इसमें मेरा किरदार कहानी में एक अहम मोड़ लेकर आता है। यह कहानी गहरे एहसास, जबरदस्त रोमांच और सस्पेंस से भरी हुई है। परमिश और पूरी टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा, और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को इसमें बारीकी से बुना गया ड्रामा और ट्विस्ट्स जरूर पसंद आएंगे।”

Kanneda
Kanneda

“इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने और इस कहानी को जियोहॉटस्टार के जरिए दर्शकों तक लाने का मौका मिलने के लिए मैं आभारी हूँ।” रणवीर शौरी कहते हैं, “‘कन्नेेडा’ एक ऐसी कहानी है, जहाँ इमिग्रेशन, राजनीति, अपराध और संगीत आपस में जुड़े हुए हैं। यह शो आज के दौर की सच्चाइयों को उजागर करता है, और मेरा किरदार इसमें एक अहम मोड़ लेकर आता है।” “ट्रेलर तो बस एक झलक है, असली रोमांच और भावनाओं की गहराई तो शो में देखने को मिलेगी। मैं बेहद उत्साहित हूँ कि दर्शक इसे जियोहॉटस्टार पर देखने वाले हैं।”

तैयार हो जाइए, सत्ता, अस्तित्व और पहचान की जबरदस्त लड़ाई देखने के लिए। ‘कन्नेहडा’ 21 मार्च से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Exit mobile version