मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल की वेबसीरीज चूना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वेब सीरीज चूना एक कद्दावर नेता को 800 करोड़ रुपए का चूना लगाने की कहानी है। चूना में जिमी शेरगिल ने शुक्ला का रोल किया है, जो एक मंझा हुआ राजनेता है। शुक्ला मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है।इसी बीच शुक्ला के दुश्मनों की टोली एक हो जाती है, जिनमें उसके साथ काम करने वाला मुखबिर भी शामिल है। ये लोग शुक्ला को 800 करोड़ का चूना लगाने की फिराक में हैं। चूना को पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने निर्देशित किया है।
जिमी शेरगिल ने कहा कि चूना का का हिस्सा बनना काफी रोमांचक है। इसके डायरेक्टर भी शानदार हैं और फिल्म के सारे कलाकार अदभुत हैं। अपने किरादर के बारे में जिमी ने बताया कि शुक्ला काफी स्मार्ट और समझदार है।शुक्ला को धोखा देना इतना आसान नहीं है, खासकर उसके अपने इलाके में। यदि आपको ये जानना है कि शुक्ला धोखा खा जाएगा या नहीं, इसके लिए सीरीज देखनी होगी।