Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘Sangharsh 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई: खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की आने वाली फिल्म ‘संघर्ष 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म ‘संघर्ष 2’ का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें देशभक्ति का जज़्बा साफ साफ नजर आ रहा है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जाएगी। ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म ‘संघर्ष-2’ की सह निर्माता निवेदिता कुमार एवं कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विनीत विशाल,अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार भी हैं।

Exit mobile version