मुंबई: टॉप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस और एक्टर सैम ह्यूगन की नई फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी काफी इमोशनल लग रही है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जो अपने पहले प्यार को खो चुकी है, एक बार फिर प्यार को दूसरा मौका देती है।
दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका के पति व सिंगर-एक्टर निक जोनस का भी फिल्म में कैमियो है। ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में प्रियंका के किरदार का नाम मीरा है, जो अपने बॉयफे्रंड की मौत के बाद अपनी लाइफ के साथ आगे बढ़ने के लिए स्ट्रग्ल कर रही है। वह पुराने फोन नंबर पर मैसेज भेजती रहती है, जिसे अब सैम उर्फ रॉब बर्न्स इस्तेमाल कर रहे हैं।
रोब एक जर्नलिस्ट है जो मीरा के ईमानदार और हार्टब्रोकन मैसेज से अट्रैक्ट हो जाता है और उसे मीरा से प्यार होने लगता है। रोब और मीरा एक ओपेरा नाइट में मिलते हैं लेकिन, रोब उससे अपने दिल की बातें कहने से डरता है।जिम स्ट्रॉस द्वारा निर्देशित ‘लव अगेन’ 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैरोलिन हर्फर्थ द्वारा 2016 की जर्मन फिल्म एसएमएस फर डिच पर आधारित इस फिल्म का शीर्षक पहले ‘टेक्स्ट फॉर यू’ था।