मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ का हाल ही में एक वीडियो टाइगर का मैसेज रिलीज किया गया था।अब मेकर्स ने ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
यशराज फिल्मस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा। ‘टाइगर 3’ से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। ‘टाइगर 3’ में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। ‘टाइगर 3’ इस साल दीवाली के मौके पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।