Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘Zero Se Restart’ का ट्रेलर आउट, Vidhu Vinod Chopra ने दिखाई शानदार सिनेमाई सफर की झलक

Zero Se Restart: विक्रांत मैसी स्टारर मोस्ट अवेटेड ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। विधु विनोद चोपड़ा ने दर्शकों को 2 मिनट 9 सेकंड के ट्रेलर में शानदार सिनेमाई अनुभव की झलक दिखाई।

विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘‘भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक के निर्माण में लगे पागलपन की एक झलक पाने के लिए तैयार हो जाइए! जीरो से रीस्टार्ट का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म 13 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म का टीजर 13 नवंबर, 2024 को रिलीज हुआ था। ऐसे में ट्रेलर दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ाता नजर आ रहा है। गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में वल्र्ड प्रीमियर हुआ, जिसे काफी सराहा गया।

‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर बेहद शानदार है, जो कहानी के पहले की कहानी की एक झलक पेश करता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि 12फेल के बाद विधु विनोद चोपड़ा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। कई ट्विस्ट, दिल को छू लेने वाली भावनाएं, कॉमेडी और मनोरंजक ड्रामा से भरपूर, ट्रेलर एक शानदार सिनेमाई सफर पर ले जाने के साथ ही चोपड़ा की बेहतरीन शैली को दिखाता है।

जीरो से रीस्टार्ट को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में बताया, ‘उन्हें लगता है कि ईमानदारी से फिल्म बनाने के लिए साहस बहुत जरूरी होता है, क्योंकि सिनेमा में वास्तविकता को दिखाने की शक्ति होती है। चोपड़ा ने कहा, ‘मैं यहां आप सभी के सामने वैसे ही खड़ा हूं जैसे मैं अपनी असल जिंदगी में हूं। मुझे इस फिल्म से अपशब्दों को हटाने और अपनी छवि चमकाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, यह मेरे लिए कठिन है।‘

‘हम जो वास्तव में हैं, उसे छिपाते हैं और इसे अपने तक ही सीमित रखते हैं और बाहर एक पूरी तरह से अलग छवि दिखाते हैं। वास्तविक होना महत्वपूर्ण है । यह बहुत आसान हो सकता है, यह बहुत कठिन भी हो सकता है, लेकिन आपको वास्तविक और आपको ईमानदार होना चाहिए।

Exit mobile version