मुंबई: हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म फराज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म फराज के जरिए रणबीर कपूर और करीना कपूर के कजिन जहान कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।जहान दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के पोते हैं। हंसल मेहता की यह वर्ष फिल्म 2016 को ढाका में हुए आतंकी हमले की कहानी है, जिसमें आतंकियों ने ढाका के एक कैफे में कई मासूमों को मौत के घाट उतार दिया था। हंसल मेहता ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “दुश्मन के सामने सीना तानकर खड़े होने की ताकत। पेश है फराज का ट्रेलर। यह फिल्म 03 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।