Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sohum Shah की ‘Crazxy’ का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, एक अनोखे, इमोशनल और क्रेजी थ्रिलर के लिए हो जाइए तैयार

Tremendous Trailer of Sohum Shah

Tremendous Trailer of Sohum Shah

Tremendous Trailer of Sohum Shah : सोहम शाह ने जब से क्रेजी का ऐलान किया है, तब से लोगो का एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गया है। तुम्बाड के री-रिलीज के बाद, उन्होंने एक मजेदार तरीका अपनाया रिलीज डेट बताने का, जिसमें दादी, हस्तर और विनायक नजर आए। जहां टीजर ने पागलपन का अंदाजा दिया था, वही अब ट्रेलर ने उस पागलपन को पूरी तरह से एक नया लेवल दे दिया है। ये फिल्म एक दम अलग थ्रिलर है, जो दर्शकों को पूरी तरह से सरप्राइज करने वाली है।

क्रेजी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और ये बिल्कुल क्रेजी, अलग और यूनिक है! ये ट्रेलर टीजर की पूरी वाइब के साथ मेल खाता है और वादा करता है एक ऐसा थ्रिलर जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, जो बिना किसी शक एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाला है। ट्रेलर से साफ है कि सोहम शाह एक और ताजगी, यूनिक और अतरंगी कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं। वो दर्शकों को कुछ ऐसा नया और मजेदार देने वाले हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इसने फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया है।

सोहम शाह की फिल्म क्रेजी बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में एक नया मुकाम तय कर रही है। इसकी शानदार विजुअल्स, डायनामिक सिनेमेटोग्राफी और दिल थामने वाली थ्रिल्स दर्शकों को एक क्रेजी सफर पर ले जाने का वादा करती हैं। गिरीश कोहली द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद, जबकि सह-निर्माता के तौर पर अंकित जैन हैं। क्रेजी 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version