Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Trupti Dimri ने IMDb की वैलेंटाइन वीक की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की लिस्ट में पहला स्थान किया हासिल

मुंबई: तृप्ति डिमरी ने आईएमडीबी की वैलेंटाइन वीक की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। वैलेंटाइन सप्ताह को चिह्न्ति करते हुए, आईएमडीबी ने दुनियाभर में 200 मिलियन से अधिक मासिक विजिटर्स में से निर्धारित सप्ताह की 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की लिस्ट का अनावरण किया। इस सप्ताह सूची में शीर्ष तृप्ति डिमरी हैं, जिन्हें एक्शन ड्रामा ‘एनिमल’ में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है।

फिल्म में जोया की भूमिका निभाते हुए, तृप्ति डिमरी ने ग्रे शैड वाले किरदार को चित्रित करके अपनी वर्सटाइल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फिल्म में तृप्ति ने अपनी दमदार स्क्रीन उपस्थिति, संवाद अदायगी और शानदार लुक से दिल जीत लिया, जिससे वह आईएमडीबी सूची में भी शीर्ष स्थान पर पहुंच गईं। त्रिप्ति डिमरी के बाद शाहिद कपूर सातवें नंबर और भूमि पेडनेकर 23वें नंबर पर हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता और मजबूत हो गई है।

Exit mobile version